केदारनाथ मंदिर के कपाट इस साल श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 2 मई को खोल दिए जाएंगे. जिसे लेकर बीकेटीसी की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है.
बाबा केदारनाथ की डोली यात्रा का शेड्यूल जारी
बता दें केदारनाथ की चल-विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए 28 अप्रैल को प्रस्थान करेगी. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BTKC) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा मई से प्रारंभ हो रही है. 2 मई को सुबह 7 बजे परंपरानुसार बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.
थपलियाल ने बताया कि बाबा केदारनाथ की चल-विग्रह डोली के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी. उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से शाम आरती के बाद परंपरानुसार भैरवनाथ निकाली जाएगी. 28 अप्रैल की सुबह भगवान की चल विग्रह डोली प्रस्थान कर विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करेगी.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
दो मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे कपाट
29 अप्रैल की सुबह बाबा की चल विग्रह डोली फाटा में रात्रि विश्राम करेगी. 30 अप्रैल की सुबह भगवान की चल विग्रह डोली गौरी माई मंदिर गौरीकुंड में रात्रि विश्राम करेगी. अगले दिन (1 मई को) भगवान की चल विग्रह डोली सुबह श्री गौरी माई मंदिर से प्रस्थान कर दोपहर में मंदिर भंडार केदारनाथ धाम पहुंचेगी. थपलियाल ने बताया कि 2 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट परंपरानुसार दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे.