हल्द्वानी में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, दर्जनों बच्चे घायल, मची अफरा-तफरी

हल्द्वानी (haldwani news) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार सुबह बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 10 से 15 बच्चों के घायल होने की खबर है।

हल्द्वानी में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी

हादसा गुरुवार सुबह मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवलिया का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीएलएम एकेडमी (BLM Academy school bus mer with an accident) की एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय बस में 36 बच्चे सवार थे। दुर्घटना में 10 से 15 बच्चों को चोटें आईं है। जबकि बस परिचालक का पैर फ्रैक्चर हो गया।

Read More

घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

घायलों को तत्काल मुखानी स्थित साई अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार गंभीर रूप से घायल बच्चों का एक्स-रे करवाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस रामपुर रोड क्षेत्र से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। जयपुर बीसा चौराहे पर सामने से आ रहे एक अन्य स्कूल वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *