संस्कृत शिक्षा सचिव, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार ने शनिवार को भीमताल में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों क़ी विभागवार कार्य योजनाओं प्रगति क़ी विस्तृत जानकारी ली।
सचिव दीपक कुमार ने बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति समीक्षा, सीएम हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों का रैन्डम वेरीफिकेशन, एनआरएलएम/एनयूएलएम के तहत गठित और कार्यशील स्वयं सहायता समूहों की आय में हुए परिवर्तन का आंकलन, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना का सत्यापन समेत तमाम बिंदुओं पर चर्चा की।
सचिव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को देना सरकार की प्राथमिकता है। बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ग्रामीण और नगरीय इलाकों में शिविर लगाकर जन जागरूक कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें और जन योजनाओं को तय समय पर पूरा कर आम जन को योजना से लाभान्वित किया जाए।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





