उत्तराखण्ड प्रांतीय सिविल सेवा- 2021 (UKPCS) में चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकत कर उत्तराखंड में लागू किए सख्त नकल विरोशी कानून की सरहाना की है.
UKPCS में चयनित अभ्यर्थियों ने की सीएम धामी से मुलाकात
अभ्यर्थियों के अनुसार इस कानून ने परीक्षाओं को कैलेंडर के अनुसार तेजी से निष्पक्षता से आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अभ्यर्थियों के कहना है कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में योग्य अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित हुआ है. अभ्यर्थियों ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा महिला आरक्षण को उचित नीति का भी सकरात्मक असर देखा गया है. इसके चलते सिविल सेवा में महिलाओं भागीदारी बढ़ी है.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
सीएम धामी ने दी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं
अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा कैलेंडर अब समय पर जारी हो रहा है. इसके साथ ही सभी परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ संपादित की जा रही हैं. मुख्यमंत्री धामी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उनसे प्रदेश हित में पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की. सीएम धामी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी चयनित अभ्यर्थी अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे.