रुड़की में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने एक गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। टीम ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले।
गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट, नाबालिग बरामद
दरअसल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को रुड़की के कलियर में रहमत साबरी गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने कलियर थाने की पुलिस के साथ गेस्ट हाउस पर छापा मारा। इस छापे से गेस्ट हाउस में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके पर गेस्ट हाउस की तलाशी ली तो कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने मौके से ही नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दो लोग मौके से फरार हो गई। टीम ने तीन नाबालिग पीड़ितों को भी बरामद किया है।
पहले भी हुई है कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक इस गेस्ट हाउस में पहले भी सेक्स रैकेट पकड़ा जा चुका है। पुलिस टीम ने इस बार भी सटीक सूचना पर छापा मारा और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





