पहाड़ों में हो रही लगातार भारी बारिश का असर अब मैदानों में भी दिखने लगा है. हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर स्थित शेरनाला बुधवार को तेज बारिश के चलते उफान पर आ गया, जिससे दोनों ओर से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.
हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर उफान पर आया शेरनाला
शेरनाला में अचानक आए तेज पानी के बहाव ने मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया. प्रशासन ने एहतियातन नाले के दोनों ओर पुलिस फोर्स तैनात कर दी है, ताकि कोई वाहन चालक जोखिम उठाकर पार न करे. हल्द्वानी से खटीमा और चंपावत की ओर जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतारें
शेरनाला उफान पर आने के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और लोग घंटों से फंसे हुए हैं. जिला प्रशासन की ओर से फिलहाल मार्ग खोलने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पानी का तेज बहाव इसमें बड़ी बाधा बन रहा है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





