भारी बारिश के चलते यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर हुए भू-स्खलन और हाईवे वॉशआउट हो गया गया है. सोमवार को उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोभाल ने मौके पर पहुंचकर विभिन्न लैंडस्लाइड जोनों का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां कार्य कर रही पुलिस और अन्य एजेंसियों के कार्मिकों से मुलाकात कर सुरक्षात्मक उपायों का जायजा लिया.
SP ने किया लैंडस्लाइड जोनों का निरीक्षण
एसपी डोबाल ने निर्देश दिए कि अवरुद्ध मार्ग को जल्द से जल्द खोलने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए और यातायात का प्रबंध सुरक्षित तरीके से किया जाए. बरसात के मौसम को देखते हुए एसपी सरिता डोभाल ने कार्मिकों को सतर्कता और सजगता के साथ कार्य करने की हिदायत दी. एसपी ने यह भी कहा कि अत्यधिक बारिश, भू-स्खलन या मार्ग बंद होने की स्थिति में तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने की व्यवस्था की जाए.
सिलाई बैंड के निरीक्षण के लिए रवाना हुई SP
बता दें पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है. कुछ जगहों पर हाईवे पूरी तरह बह गया है। ऐसे खतरे वाले इलाकों का निरीक्षण करते हुए एसपी डोबाल ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था को परखा. जिसके बाद एसपी सिलाई बैंड के पास हाल ही में हुए भूस्खलन स्थल के निरीक्षण के लिए रवाना हो गई है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





