देहरादून में शनिवार को सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का भव्य आगाज़ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पहली बार उत्तराखंड में यह चैंपियनशिप आयोजित हो रही है, जो राज्य के लिए खेलों के लिहाज से एक ऐतिहासिक क्षण है।
खिलाड़ियों के विशेष प्रशिक्षण के लिए की जाएगी भूमि आवंटित: CM
सीएम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के 28 राज्यों से कुल 54 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर काम कर रही है। इसी कड़ी में उन्होंने ऐलान किया कि देहरादून में खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण के लिए भूमि आवंटित की जाएगी, ताकि भविष्य में उत्तराखंड के युवा खेलों में देश और दुनिया का नाम रोशन कर सकें।
सीएम बोले खिलाड़ियों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर का अनुभव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खेल न केवल युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं बल्कि उनमें अनुशासन और टीम स्पिरिट भी पैदा करते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि इस चैंपियनशिप से राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का अनुभव मिलेगा और उनका आत्मविश्वास और मजबूत होगा।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





