रुड़की-देवबंद रेलवे ट्रैक पर सफल ट्रायल किया गया. जिसमें 120 की स्पीड से ट्रेन चलाकर ट्रैक का परीक्षण किया गया. अब जल्द ही रेलवे ट्रैक पर 120 की स्पीड से ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी.
रुड़की-देवबंद रेल मार्ग पर ट्रेन का सफल परिक्षण
आपको बता दें कि करीब 19 साल बाद यह प्रोजेक्ट पूरा हुआ है, अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इस ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी. रुड़की पहुंचे रेलवे सुरक्षा आयुक्त दिनेश चंद देसवाल ने अपनी टीम के साथ रेलवे रूट पर झबरेड़ा और बन्हेड़ा खास में बनाए गए नए रेलवे स्टेशनों का भी निरीक्षण किया. रेलवे अधिकारियों ने मोटर ट्रॉली से रेलवे रूट का भी निरीक्षण किया.
दिल्ली, रुड़की और देहरादून के बीच की दूरी होगी कम
रेलवे संरक्षा आयुक्त दिनेश चंद देसवाल ने बताया कि ट्रैक का गहनता से निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जाएगी और उसके आधार पर रेल मंत्रालय तय करेगा कि इस रूट पर ट्रेन का संचालन कब से किया जाए. इस रूट पर ट्रेन चलने से दिल्ली, रुड़की और देहरादून के बीच की दूरी कम हो जाएगी और यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका