उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में कार्यरत एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बता दें युवक का शव महिला की वेशभूषा में मिला है. इसके साथ ही युवक ने मेकअप भी किया हुआ था.
IAS अकादमी में आत्महत्या से मचा हड़कंप
मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में उस समय हड़कंप मच गया जब अकादमी में कार्यरत एक 22 साल के युवक का शव अकादमी परिसर के स्टाफ के कमरे से मिला. युवक ने स्टाफ के कमरे में ही रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हैरानी की बात तो ये थी की युवक का शव महिला की वेशभूषा में मिला है.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
महिला की वेशभूषा में मिला युवक का शव
बता दें युवक ने साड़ी पहनी हुई थी. इसके साथ ही मेकअप भी किया हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्टाफ के कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पुलिस की टीम आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.
पंतनगर से भी सामने आया था ऐसा मामला
बता दें ठीक इस तरह का मामला पंतनगर से भी सामने आया था. एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक इंचार्ज का शव अपने कमरे में पंखे से लटका मिला था. मृतक के माथे पर बिंदी, होंठो पर लिपस्टिक और नाईट ड्रेस में मृतक को देख सब हैरान थे की आखिर उसने ये कदम क्यों उठाया था.