बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) बीते दिन उत्तराखंड पहुंचे। जहां वो काशीपुर में रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसके बाद आज सोमवार को अभिनेता ने जंगल सफारी(Jungle Safari Ramnagar) का आनंद लिया। अभिनेता को देख जिप्सी चालकों ने उनके साथ सेल्फी ली।
जंगल सफारी का लिया आनंद sunil shetty enjoyed jungle safari in ramnagar
बता दें कि सुनील शेट्टी बीते दिन रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने उत्तराखंड आए। जिसके बाद सोमवार की सुबह अभिनेता तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन में सफारी करने गए। अभिनेता को देख वहां उनके चाहने वालों की भीड़ जमा हो गई।
फैंस के साथ खिंचवाई फोटो
अभिनेता ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। नेचर गाइड में जिप्सी चालकों के साथ सुनील शेट्टी ने फोटो भी खिंचवाई। साथ ही उन्होंने अपना जंगल का अनुभव भी अभिनेता के साथ साझा किया। खबरों की माने तो अभिनेता को जंगल सफारी के दौरान वन्यजीव दिखे। जंगल सफारी के बाद अभिनेता अपनी मंजील की ओल निकल पड़े।
Also Read
- हल्द्वानी में हादसा : दो कारों में जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहनों में लगी आग, एक की मौत, छह घायल
- आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों को राहत, पुराने कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा असर, CS ने किया स्पष्ट
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- उत्तराखंड में संविदा और आउटसोर्स भर्तियों पर रोक, अब होगी नियमित नियुक्तियां, CS ने जारी किए आदेश