चकराता थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक प्राथमिक स्कूल के शिक्षक पर युवती ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार शिक्षक ने बगीचे में काम करने आई एक युवती के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप
बताया गया है कि तहरीर दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक ने पीड़ित परिवार पर लगातार समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस मानसिक दबाव से आहत होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया. समय रहते पीड़िता के परिजन युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में युवती के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





