जौनपुर: उत्तराखंड के जौनपुर ब्लॉक के रियाट गांव में ततैयों के हमले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जंगल में बकरियां चराने गए दो भाइयों पर ततैयों ने अचानक हमला कर दिया। इस हादसे में बड़े भाई सुरजन सिंह (67) की मौत हो गई, जबकि छोटे भाई राय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।
रियाट गांव के स्थानीय निवासी जबर सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर उनके बड़े भाई सुरजन सिंह, भाभी भामू देवी और छोटे भाई राय सिंह जंगल में मवेशी चराने गए थे। दोपहर करीब 12:30 बजे भाभी ने फोन कर सूचना दी कि ततैयों ने उन पर हमला कर दिया है, जिससे दोनों भाई बेहोश हो गए हैं। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मदद से दोनों को मसूरी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सुरजन सिंह को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से एक बार फिर जौनपुर ब्लॉक में ततैयों के खतरनाक हमले की यादें ताजा हो गई हैं। इससे पहले 29 सितंबर 2024 को तुनेटा गांव में ततैयों के हमले में एक पिता-पुत्र की जान चली गई थी।
Also Read
- आपदा प्रभावित किसानों को सरकार ने दी राहत, सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा
- धराली में बोले हरीश रावत, ‘उत्तरकाशी आईए और ट्रिपल इंजन जिंदाबाद का नारा लगाइए’
- CM ने पूरा किया वादा, धराली आपदा प्रभावित परिवारों को दिए पांच-पांच लाख के चेक
- उत्तरकाशी में गढ़वाल कमिश्नर, आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर की राहत बचाव कार्यों की समीक्षा
- ISRO की सैटेलाइट की तस्वीरों से हुआ खुलासा!, खीर गंगा ने वापस लिया अपना पुराना ठिकाना
डीएफओ मूसरी वन प्रभाग के अमित कंवर ने बताया कि ततैयों के हमले में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है, और घायल व्यक्ति का इलाज मसूरी अस्पताल में जारी है। पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की फौरी आर्थिक मदद दी जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद नियमानुसार मुआवजा भी दिया जाएगा। वन कर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है ताकि ततैयों के खतरे को नियंत्रित किया जा सके।






