दून अस्पताल के महिला वार्ड के बाथरूम में नवजात का भ्रूण मिलने के बाद हड़कंप मच गया. एसएसपी ने दून अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
दून अस्पताल में नवजात भ्रूण मिलने से मचा हड़कंप
दो दिन पहले दून हॉस्पिटल के महिला वार्ड के बाथरूम में नवजात शिशु का भ्रूण मिला था. एसएसपी देहरादून ने मंगलवार को दून हॉस्पिटल और दून पुलिस चौकी का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान द्वारा एसएसपी देहरादून ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरो का जायजा लिया तो अस्पताल परिसर में सीसीटीवी की संख्या काफी कम पाई गई. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के ऑब्जरवेशन रूम में भी कमियां मिली और ऑब्जरवेशन रूम में सीसीटीवी की मॉनिटरिंग के लिए कोई मौजूद नहीं मिला.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
CCTV कैमरे लगवाने के दिए निर्देश
एसएसपी अजय सिंह ने दून हॉस्पिटल प्रबंधन को चिकित्सालय के हर भाग में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के 24 घंटे ऑब्जरवेशन करने के लिए पत्राचार किया. वहीं सीसीटीवी के ऑब्जरवेशन रूम को इमरजेंसी के सामने बनी पुलिस चौकी में स्थापित किये जाने का सुझाव दिया. जिससे सीसीटीवी कैमरों की लगातार मॉनिटरिंग कर ऑब्जरवेशन किया जा सके. निरीक्षण के दौरान पुलिस ने दून चिकित्सालय में विगत तीन दिनों में डिलीवरी के लिए आई महिलाओं का रिकॉर्ड चेक किया गया.
एसएसपी ने दिए ये निर्देश
रिकॉर्ड में पाया गया की कुल 41 महिलाओं की डिलीवरी हुई थी. जिसमें 40 बच्चे स्वस्थ पैदा हुए और एक बच्चा मृत पैदा हुआ. जिसके परिजन थाना क्षेत्र बसंत विहार के थे, जिसका उसके परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया. अब तक की जांच व रिकॉर्ड के अवलोकन से ऐसे किसी भी मरीज या महिला की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, जो डिलीवरी के लिए चिकित्सालय में आई हो. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए.