भारत में मंकीपॉक्स का तीसरा मरीज सामने आया है। मरीज केरल का रहने वाला है जो हाल ही में दुबई से आया है। जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि वो मंकीपॉक्स के क्लैड वन बी वायरस की चपेट में है।
हाल में केरल के मलप्पुरम में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला था। यह शख्स यूएई से भारत लौटा था। शुरुआती लक्षण दिखाई देने के बाद जब मरीज की जांच की गई तो रिपोर्ट में वो मंकीपॉक्स से संक्रमित था तब केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि जिन लोगों की फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री है, वो इस वायरस के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
दिल्ली में मिला पहले संक्रमित मरीज
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मरीज में मकींपॉक्स का लक्षण पाया गया था। ये मरीज भी विदेश से यात्रा करके लौटा था। हालांकि अभी मरीज की हालत स्थिर है और उसे आइसोलेट कर डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।
WHO ने की हेल्थ इमरजेंसी घोषित
हाल ही में अफ्रीका में मंकीपॉक्स के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ सप्ताह पहले हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था। WHO ने कहा था कि दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स का वायरस फैला था। तब दुनियाभर में इसके एक लाख से अधिक मामले आए थे।





