अल्मोड़ा में जिला प्रशासन ने तीन दिवसीय नशा मुक्त होली महोत्सव का आयोजन किया. जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया.
अल्मोड़ा में जिला प्रशासन ने तीन दिवसीय नशा मुक्त होली महोत्सव का आयोजन किया. जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया. बता दें कि महोत्सव के पहले दिन गांधी पार्क से मल्ला महल तक सांस्कृतिक जुलूस निकाला गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान होल्यार ने पारंपरिक होली का भी प्रदर्शन किया.
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि कुमाऊं की होली अल्मोड़ा की संस्कृति को सजोये हुए है. इस विरासत को संरक्षित करने का प्रयास जिला प्रशासन ने किया है. इस होली महोत्सव में पूरे प्रदेश से होली की धूम देखने को मिलेगी.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका