सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े रायगी के पास शादी से लौट रही एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक साथ मां-बेटे की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यहां शादी से वापस लौट रही कार हादसे का शिकार
उत्तरकाशी जिले के सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े रायगी गांव के पास एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कार शादी समारोह में शामिल होकर वापस आ रही है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
मेघाटू और मुंधोल के रहने वाले थे मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक 30 वर्षीय अनीता देवी और उसका तीन वर्षीय पुत्र सोरांश देवघार खत के मेघाटू के रहने वाले हैं। जबकि सूरतराम (62) मुंधोल के रहने वाले थे। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। मनीश नौटियाल निवासी डगोली-बंगाण तहसील मोरी उत्तरकाशी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जबकि इतिका जोशी निवासी मुंधोल-त्यूणी व देवेंद्र बिजल्वाण निवासी चिल्हाड़ की हालत थोड़ी ठीक बताई जा रही है। तीनों घायलों को इलाज के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी में भर्ती कराया गया है।





