सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े रायगी के पास शादी से लौट रही एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक साथ मां-बेटे की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यहां शादी से वापस लौट रही कार हादसे का शिकार
उत्तरकाशी जिले के सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े रायगी गांव के पास एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कार शादी समारोह में शामिल होकर वापस आ रही है।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
मेघाटू और मुंधोल के रहने वाले थे मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक 30 वर्षीय अनीता देवी और उसका तीन वर्षीय पुत्र सोरांश देवघार खत के मेघाटू के रहने वाले हैं। जबकि सूरतराम (62) मुंधोल के रहने वाले थे। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। मनीश नौटियाल निवासी डगोली-बंगाण तहसील मोरी उत्तरकाशी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जबकि इतिका जोशी निवासी मुंधोल-त्यूणी व देवेंद्र बिजल्वाण निवासी चिल्हाड़ की हालत थोड़ी ठीक बताई जा रही है। तीनों घायलों को इलाज के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी में भर्ती कराया गया है।