हल्के में ना लें गले का दर्द, हो सकता है थायरॉइड कैंसर, ले लक्षण दिखे तो समझ जाएं

Thyroid Cancer Symptoms: कैंसर का सिर्फ नाम सुनकर ही मन में डर बैठ जाता है। ये एक गंभीर बीमरी है जो किसी भी वक्त जानलेवा बन सकती है। कैंसर किसी को भी हो सकता है। आजकल ये बीमारी बच्चों में भी काफी ज्यादा देखी जा रही है।

इस बीमारी के कई प्रकार होते हैं। ये शरीर के जि अंग में होता है, उसी के नाम से जाना जाता है। हम बात कर रहे हैं थायरॉइड कैंसर की। ये गले का कैंसर है। ऐसे में अगर आपके गले में भी दर्द या कुछ निगलने में दिक्कत हो रही है तो इसे बिलकुल भी नजरंदाज बिलकुल भी ना करें।

Read More

क्या है थायरॉइड कैंसर? What is Thyroid Cancer

थायरॉइड कैंसर के बारे में कम लोग ही जाते हैं। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि ये कैंसर थायरॉइड ग्लैंड में होता है। गले में छोटी सी तितली आकार का ग्लैंड काफी जरूरी काम करता है। शरीर के तापमान से लेकर, हार्ट रेट औऱ मेटाबॉलिज्म आदि को कंट्रोल करने वाले हार्मोन के प्रोडक्शन में मदद करता है।

महिलाओं में कैंसर का खतरा ज्यादा

कैंसर किसी की उम्र या जेंडर देख कर उसे अपना शिकार नहीं बनाता। ये किसी को भी हो सकता है। हालांकि पुरुषों के मुकाबले ये महिलाों में ज्यादा देखने को मिलता है। महिलाओं में इसकी संभावना करीब तीन गुना ज्यादा होती है। आमतौर पर ये 40 से 50 साल की महिलाओं और 60 और 70 की उम्र वाले पुरुषों में देखा गया है। लेकिन ये बीमारी बच्चों को भी चपेट में ले सकती है।

थायरॉइड कैंसर के लक्षण Thyroid Cancer Symptoms

खाने या पीने या कुच निगलने में कठिनाई, गले में दर्द इस कैंसर के आम लक्षण है। चलिए जानते है थायरॉइड कैंसर के लक्षण:-

  • थकान महसूस होगा
  • व्यक्ति को भूख का ना लगना
  • मतली और उल्टी जैसा फील होना
  • व्यक्ति का बिना बात के वजन घट रहा हो
  • थायरॉइड कैंसर के लक्षण नजर आना
  • गर्दन में लिम्फ नोड्स में सूजन आना
  • सांस लेने या दिक्कता
  • निगलने में कठिनाई
  • आवाज का खो जाना या भारी आवाज

थायराइड कैंसर के कारण Thyroid Cancer Reason

  • बढ़ा हुआ थायराइड (गोइटर)
  • जेनेटिक थायरॉयड डिजीज या थायराइड कैंसर
  • थायरॉयडिटिस यानी की थायराइड ग्लैंड में सूजन
  • जीन म्यूटेशन
  • आयोडीन की कमी
  • मोटापा
  • सिर और गर्दन के कैंसर के लिए रेडिएशन थेरेपी

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *