लोहाघाट में पिकअप और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में लोहाघाट से अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जा रही दो महिला होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां दोनों महिला होमगार्ड का इलाज चल रहा है।
लोहाघाट में पिकअप और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत
शनिवार शाम को लोहाघाट से अपनी ड्यूटी समाप्त कर स्कूटी से घर को जा रही दो महिला होमगार्ड हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक लोहाघाट आरामशीन व पाटन पुल के बीच में उनकी स्कूटी के सामने से आ रही पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों महिला होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गई।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
एक की गंभीर हालत को देख हायर सेंटर किया रेफर
आस-पास लोगों के द्वारा उपचार के लिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां दोनों घायल महिला होमगार्ड का इलाज चल रहा है। डॉक्टर बीना ने बताया पूजा कालाकोटी को काफी गंभीर चोटें लगी हैं। उन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया गया है। जबकि दूसरी महिला होमगार्ड अनीता तिस्सला की हालात ठीक है और उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
गलत दिशा से आने के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि दुर्घटना में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया महिला होमगार्ड काफी तेज गति से स्कूटी चला रही थी। स्कूटी गलत दिशा से आ रही थी और इसी वजह से ये दुर्घटना हुई। सूचना पर पहुंची लोहाघाट पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारु किया।