राजधानी देहराउडं में हो रही लगातार भारी बारिश का असर अब रिहायशी इलाकों में भी नजर आने लगा है. सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते कारगी ग्रांट क्षेत्र में नदी के किनारे बने दो मकान ढह गए, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. गनीमत ताहि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
देहरादून में ढहे दो मकान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की कार्रवाई तेजी कर दी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून के एसएसपी अजय सिंह खुद मौके पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया.

10 मकानों को कराया एहतियातन खाली
बता दें भारी बारिश के चलते नदी किनारे बने दो मकान पूरी तरह ढह चुके हैं. जबकि आसपास स्थित दो अन्य मकानों में दरारें आ गई हैं. सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के 10 मकानों को एहतियातन खाली कराया गया है. साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए PAC बल की तैनाती भी की गई है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





