लोहाघाट से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. चंपावत-पिथौरागढ़ हाईवे पर दो कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन साल का बच्चा और एक किशोर घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत
हादसा रविवार करीब साढे तीन बजे का बताया जा रहा है. आसपास काशीपुर से पाटी जा रही अल्टो कार (यूके18 6171) और कोली झील से चंपावत की ओर जा रही टोयोटा ग्लाज (यूके 04 AK 9611) के बीच लोहाघाट के रिश्वेश्वर घाट के पास आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई.
तीन साल के मासूम समेत दो की हालत गंभीर
टक्कर में टोयोटा कार लोहावती नदी में जाने से बाल बाल बची. हादसे में तीन साल का बच्चा और हर्षित (17) निवासी बाजपुर घायल हो गया. जबकि कार में सवार अन्य लोगों को मामूली चोट आई है. घायलों को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट भेजा गया है. जहां दोनों गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.
Also Read
- आफत बनकर बरसी बारिश, कैंपटी फॉल में हुआ लैंडस्लाइड, दहशत में आए पर्यटक
- चारधाम यात्री ध्यान दें : मौसम विभाग ने जारी की उत्तराखंड के इन जिलों के लिए चेतावनी
- बद्रीनाथ धाम में अकेला भटक रहा था बच्चा, फिर जो हुआ वो रुला देगा
- भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी की पत्नी का निधन, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
- चारधाम श्रद्धालु ध्यान दें : ट्रैफिक नियम तोड़े तो सीधे कटेगा चालान, पुलिस ने की 81 वाहनों पर कार्रवाई
हाईवे पर लगा जाम
बता दें हादसे के बाद हाईवे पर लगभग आधे घंटे तक जाम लगा रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया. हादसे का कारण अल्टो कार के चालक को झपकी आना बताया जा रहा है. बता दें बीते माह पहले ठीक इसी जगह पर कैंटर लोहावती नदी में जा गिरा था. जिसमें चालक की दर्दनाक मौत हो गई थी.