देहरादून में रविवार दोपहर को ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
कार ने मारी बाइक सवार युवकों को टक्कर
हादसा रविवार दोपहर को छिद्दरवाला में स्थित पेट्रोल पंप के पास का है. मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो कार ने आगे चल रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी में बैठे दोनों युवक आगे चल रहे ट्रक की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल जाते हुए दम तोड़ दिया.
मृतकों की नहीं हुई शिनाख्त
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है. साथ ही मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका