तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ है। उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाया गया है। इसके साथ ही जेल से जमानत में बाहर आए सेंथिल बालाजी को एक बार फिर से मंत्री बनाया गया है। उन्हें राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।
सभी के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करूं- Udhayanidhi stalin
उदयनिधि ने अपने दादा और राज्य के पूर्व सीएम एम करूणानिधि को श्रद्धांजलि दी। उन्होनें कहा कि उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उम्मीद हैं कि वो उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होनें कहा कि बीते दिनों सीएम ने डिप्टी सीएम के तौर पर उनके नाम का ऐलान किया था, जिसके लिए वे उनके आभारी हैं। अपने खिलाफ जारी आलोचनाओं को लेकर उन्होनें कहा कि वे कोशिश करेंगे कि सभी के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करें।
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
राज्य बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा?
वहीं स्टालिन सरकार में हुए इस फेरबदल को लेकर राज्य बीजेपी अध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने कहा कि वे मंत्री पद के लिए परिपक्व नहीं है। मुख्यमंत्री बनना तो बहुत दूर की बात है। उन्होनें उदयनिधि के सनातन धर्म वाले बयान का जिक्र किया कि वे सनातन को अपमानित करते हैं। उन्होनें कहा कि जो कहता है कि सनातन धर्म को मिटा देंगे, उसे सीएम बनाना क्या उचित होगा।