UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. करीब सवा दो लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है.
12वीं में देहरादून की अनुष्का ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे जारी हो गए हैं. 12वीं में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है. बता दें अनुष्का ने 98.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
दूसरे स्थान पर रही कनकलता
टिहरी गढ़वाल की कनकलता ने 99% अंक हासिल कर दूसरा स्थान पर अपनी जगह बनाई. जबकि तीसरा स्थान उधमसिंह नगर की दीपा जोशी को मिला, जिन्होंने 98.80% हासिल की.
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- पंचायतीराज विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के बीच एमओयू
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
हाईस्कूल में कमल ने किया टॉप
हाईस्कूल में नैनीताल के हल्द्वानी स्थित HGS SVM IC के छात्र कमल सिंह चौहान ने 99.20% कर पहले स्थान में अपनी जगह बनाई है.
केशव ने किया दूसरा स्थान हासिल
उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में केशव भट्ट ने इंटर में दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है.





