एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी की बैठक आज, इन 12 नामों पर होगी चर्चा

GarhwalVoice
GarhwalVoice

उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर एमएलसी चुनाव होना है. इसको लेकर गुरुवार को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के आवास पर होगी. इस दौरान कोर ग्रुप में लगभग 12 नामों पर चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि जिन दो सीटों पर चुनाव होना है, उनपर बीजेपी की जीत तय है.

जिन दो उम्मीदवारों की घोषणा होनी है उनमें ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह और अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा का नाम सबसे आगे है.

कोर ग्रुप की बैठक से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, “आज कोर कमेटी की बैठक है. चित्रकूट में जो प्रशिक्षण शिविर होना है उसमें जाऊंगा. हम दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.”

कोर ग्रुप की बैठक में रायबरेली सीट पर चुनाव लड़ने वाले प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता और बीजेपी के प्रदेश मंत्री संतोष सिंह के नाम पर भी चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा बीजेपी की मीडिया टीम के भी एक सदस्य का नाम चर्चा में है.

जबकि पार्टी की महिला पदाधिकारी और 2022 का विधानसभा चुनाव हारने वाले एक पूर्व मंत्री के नाम की भी चर्चा है, एमएलसी उम्मीदवार के लिए है. बता दें कि 11 अगस्त को इन दोनों ही सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं 25 जुलाई से ही नामांकन भी शुरू हो चुका है. सूत्रों की माने तो सपा ने इस बार उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.

source:- https://www.dastavej.in/up-mlc-election-2022-bjp-meeting-for-elections-today-to-yogi-adityanath-12-names-will-be-discussed/

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *