सपा के बिखर रहे गठबंधन को मिला पल्लवी पटेल का सहारा, लोकसभा चुनाव के लिए किया बड़ा एलान

GarhwalVoice
GarhwalVoice

यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के साथ बना गठबंधन अब बिखरने लगा है. महानदल के केशव देव मौर्य , सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर और प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव के अलग होने की दुविधा के बीच अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने दावा किया है कि सपा के साथ उनका गठबंधन मजबूत है. 2024 का लोकसभा चुनाव वो साथ मिलकर लड़ेंगे.

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कही ये बात

मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में पल्लवी ने कहा कि पार्टी पूर्वांचल, बुंदेलखंड, रूहेलखंड में संगठन को मजबूत करने में जुटी है. इसके साथ ही हमारा संगठन फूलपुर और प्रतापगढ़ में काफी मजबूत है. यहां से लोकसभा चुनाव लड़ा जा सकता है लेकिन कोई भी निर्णय पार्टी के साथ मिलकर लिया जाएगा. उन्होंने सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर की उस बात को सिरे से नकार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि अखिलेश नवरत्नों से घिरे हुए हैं. पल्लवी ने कहा कि उन्हें चुनावों से पहले या फिर चुनावों के बाद कभी भी अखिलेश यादव से मिलने में कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने जब भी समय मांगा अखिलेश की उनसे मुलाकात हुई.

क्रॉस वोटिंग के आरोपों को इनकार

source:- https://www.dastavej.in/up-news-pallavi-patel-support-akhilesh-yadav-said-will-fight-2024-elections-together-with-sp/

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *