उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा

Uttarakhand Chardham Yatra Set New Record: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अब अपने अंतिम चरणों में है। इस साल चारधाम यात्रा को भारी बारिश के साथ आपदा और भूस्खलन की मार पड़ी। मौसम की वजह से भी लंबे समय तक चारधाम यात्रा प्रभावित रही।

लेकिन ये आपदा आस्था की राह को नहीं रोक पाई। मुश्किलों के बाद भी चारधाम यात्रा के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। इस बार चारधाम यात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। भक्तों की आस्था ने संख्या में पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया किर्तिमान स्थापित कर लिया है।

Read More

25 नवंबर को बंद होगी चारधाम यात्रा

25 नवंबर तक चारों धामों के कपाट बंद हो जाएंगे। लेकिन इस यात्रा के समापन से पहले ही चारधाम यात्रा ने नया इतिहास रच दिया है। इस साल जून जुलाई के महीनों में राज्य में भारी बारिश के चलते कई बार चारधाम की यात्रा को रोकना पड़ा था। कई बार कई सारे मार्ग बंद हुए, पुल बह गए। तो वहीं ऐसी नौबत भी आई जब सैकड़ों यात्री बीच रास्ते में फंस गए। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने कई बार यात्रा को कुछ दिनों के लिए स्थगित भी किया।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड Uttarakhand Chardham Yatra Set New Record:

हालांकि मौसम सामान्य होने के बाद श्रद्धालुओं का सैलाब फिर से उमड़ पड़ा। इसी अटूट आस्था के कारण इस बार यात्रा के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए।

आंकड़ों को देखा जाए तो बुधवार तक बदरीनाथ धाम में ही करीब 14 लाख 53 हजार 827 श्रद्धालुओं ने दर्शक कर लिए। बीते साल ये आकंड़ा करीब 14 लाख 35 हजार 341 था। बदरीनाथ के कपाट बंद होने में करीब एक महीने का समय है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये आकंड़ा और भी ऊपर जा सकता है।

केदारनाथ धाम में अब तक इतने श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

इसी तरह केदारनाथ धाम में भी इस साल अब तक 16 लाख 56 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर लिए है। 2024 में यह संख्या करीब 16 लाख 52 हजार थी। गंगोत्री धाम में इस साल सात लाख 35 हजार 615 श्रद्धालु अब तक दर्शन कर चुके है। तो वहीं यमुनोत्री धाम में 6 लाख 32 हजार 94 भक्तों ने दर्शन किए।

इतने भक्तों ने की चारधाम यात्रा Chardham Yatra New Record

चारों धामों की बात करें तो अभी तक भक्तों का आंकड़ा करीब 47 लाख 76 हजार 49 के पार पहुंच चुका है। प्रशासन का अनुमान है कि यात्रा के समाप्त होते-होते ये संख्या करीब 50 लाख के पार हो जाएगी।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *