देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्धन परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन परिवारों को आर्थिक समस्याओं के कारण अपने मृतक परिजनों का शव घर तक पहुंचाने में मुश्किल होती है, उनके लिए एंबुलेंस या एयर एंबुलेंस की व्यवस्था जिलाधिकारी करेंगे। इसके लिए एक मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) तैयार की जाएगी।
सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने यह आदेश दिया। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को समय पर एंबुलेंस की सुविधा मिलनी चाहिए, ताकि शव को उचित स्थान तक ले जाया जा सके। हाल ही में अल्मोड़ा जिले में एक दुखद घटना सामने आई थी, जहां आर्थिक संकट के कारण एक परिवार अपने परिजनों का शव एंबुलेंस से पिथौरागढ़ नहीं ले जा पाया था। उन्हें मजबूरी में शव को बोलेरो वाहन की छत पर लादकर ले जाना पड़ा था, जिससे मुख्यमंत्री चिंतित थे।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर किसी मृतक के परिजनों को अस्वस्थता के कारण दाह संस्कार में कठिनाई का सामना हो रहा है, तो संबंधित जिलों के जिलाधिकारी अपने स्तर से यह व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





