देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही एक सशक्त और प्रभावी भूकानून लागू होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में एक महत्वपूर्ण बैठक में भू कानून के ड्राफ्ट पर चर्चा की। इस बैठक में पूर्व उच्चाधिकारी, बुद्धिजीवी और भूकानून समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार इस कानून को जनभावनाओं के अनुरूप बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें स्थानीय जनता के सुझावों को प्राथमिकता दी जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता से सुझाव प्राप्त करने के लिए एसडीएम और तहसीलदार स्तर पर भी बैठकें आयोजित होंगी, जिनमें से उपयुक्त सुझावों को इस भूकानून में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कानून का ड्राफ्ट स्थानीय आवश्यकताओं और विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है, ताकि यह प्रदेश की स्थायी उन्नति का आधार बने। इस बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पाण्डेय, सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
- वृद्ध और असहाय महिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकार ला रही है विशेष योजना
- शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही बने प्रमुख मानक, CM Dhami ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा में दिए निर्देश





