प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को उत्तराखंड में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का हुए नुकसान के संबंध में बैठक की. इस दौरान ने मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों से ओलावृष्टि से फसलों के हुए नुकसान को लेकर जानकारी ली.
किसानों की फसल को हुए नुकसान की मंत्री ने की समीक्षा
मंत्री ने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने और हर दिन की रिपोर्ट मंत्रालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को भारत सरकार के मानक के अनुसार जल्द कागजी कार्यवाही कर किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा देने के निर्देश दिए.
ओलावृष्टि से 5236 हेक्टेयर फसलें बर्बाद
मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अतिवृष्टि से वर्तमान में अभी तक 5236 हैक्टीयर कृषि भूमि में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है. मंत्री ने कहा कि उपरोक्त क्षति के क्षेत्रफल मे से आपदा के मानको के अनुसार 33 प्रतिशत से अधिक क्षति का क्षेत्रफल 3358 हेक्टेयर है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
मंत्री ने किया किसानों को आश्वस्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है. जल्द मानकों के अनुसार सरकार किसानों को फसल का मुआवजा दिलाएगी.





