उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अब डिजिटल मोर्चे पर भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय सेना की सख्त प्रतिक्रिया के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने अब साइबर अटैक का रास्ता चुना है. बता दें पाकिस्तानी हैकर्स ने उत्तराखंड के कई आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट हैक कर पाकिस्तान का झंडा लगाया है.
आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट हैक कर लगाया पाकिस्तान का झंडा
जानकारी के अनुसार हैकर्स ने बीते दो दिनों में दो बार भारतीय सैन्य संस्थानों की ऑटोनोमस वेबसाइट्स को हैक करने की कोशिश हुई है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उत्तराखंड के रानीखेत स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट को हैक कर उस पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया गया. इससे साइबर एजेंसियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है इन साइबर हमलों के पीछे पाकिस्तान स्थित IOK Hacker नाम का ग्रुप सक्रिय है.
भारतीय सेना और उससे जुड़ी सार्वजनिक वेबसाइट्स को किया टारगेट
IOK Hacker के इस ग्रुप ने भारतीय सेना और उससे जुड़ी सार्वजनिक वेबसाइट्स को टारगेट किया. जिन संस्थानों को निशाना बनाया गया उनमें आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीनगर, रानीखेत, आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गेनाइजेशन और वायुसेना का प्लेसमेंट पोर्टल शामिल हैं. साइबर एजेंसियों ने तत्काल इन हमलों को ट्रेस कर कार्रवाई शुरू की. शुरुआती जांच में लोकेशन पाकिस्तान की पाई गई है.
Also Read
- चारधाम यात्रा 2025 : श्रद्धालुओं के लिए बढ़ाई सहूलियत, पार्किंग से सफाई तक किए खास इंतजाम
- दिल्ली दौरे पर सीएम धामी : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात, रखी राज्य की प्राथमिकताएं
- बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे हैं? QR कोड स्कैन कर पाएं यात्रा की छोटी- बड़ी अपडेट
- IAS धीराज गर्ब्याल की पोस्ट से गर्माए सचिवालय के गलियारे, किसे बोल दिया ‘शकुनि पांडे’ और ‘कुमाऊं यूट्यूबर’ ?
- CM ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात : पिथौरागढ़ से दिल्ली तक जल्द शुरू होगी नियमित फ्लाइट !
साइबर डिफेंस को किया जा रहा मज़बूत
एजेंसियों ने वेबसाइट की सुरक्षा को बहाल करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी संवेदनशील जानकारी लीक न हो और ऑपरेशनल नेटवर्क पर इसका कोई असर न पड़े. सूत्रों के अनुसार सरकार इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से ले रही है और साइबर डिफेंस को और मज़बूत किया जा रहा है. यह हमला एक बार फिर यह साबित करता है कि पाकिस्तान, भारत की सैन्य ताकत से घबराकर अब साइबर मोर्चे पर कायराना हरकतों पर उतर आया है.