Uttarakhand Panchayat Election 2025 Result: उत्तराखंड पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान के रिजल्ट में इस बार कुछ अगर ही नजारा देखने को मिला। डंटरनेट पर छाए रहने वाले युवा जब मैदान पर उतरे तो उनकी चमक थोड़ी फिकी रह गई। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स वाले इन युवाओं की जमीनी हकीकत पता चली। किसी को 269 वोट तो वहीं किसी को सिर्फ 55 वोट से ही काम चलाना पड़ा। चलिए जानते है यूट्यूबर और व्लॉगर का पंचायत चुनाव में हाल।
उत्तराखंड पंचायत चुनाव में यूट्यबर दीप्ति बिष्ट को सिर्फ 55 वोट Uttarakhand Panchayat Election 2025 Result
दीप्ति बिष्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और फेमस है। उनके यूट्यूब पर कम से कम 1.5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। फेसबुक में भी लाखों लोग उन्हें फॉलो करते है। इस बार वो भी चुनावी मैदान में नजर आईं। कनालीछीना ब्लॉक की डूंगरी ग्राम पंचायत से प्रधान पद की सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा। लेकिन बैलेट बॉक्स खुलने पर उनकी सोशल मीडिया की चमक धरी की धरी रह गई। उन्हें केवल 55 वोट मिले। उनकी प्रतिद्वंदी राधिका देवी 79 वोट पाकर जीत गई।
दीपा नेगी भी हारी
दीपा नेगी पहाड़ी’ चैनल की स्टार दीपा नेगी रुद्रप्रयाग के घिमतोली गांव से मैदान में थीं। उनके यूट्यूब पर करीब 1.28 लाख सब्सक्राइबर हैं। सोशल मीडिया पर मजबूत उपस्थिति होने के बावजूद उन्हें केवल 269 वोट मिले। इसी सीट से चुनाव लड़ रही कविता ने उन्हें 480 वोट से मात दी। हार के बाद दीपा ने एक भावुक वीडियो भी शेयर किया है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
यूट्यूब में भीम सिंह फेमस, बैलेट बॉक्स में फ्लॉप
भीम सिंह के यूट्यूब पर 21,000 सब्सक्राइबर्स और फेसबुक पर 24,000 फॉलोअर्स हैं। हल्द्वानी की बच्चीनगर ग्राम पंचायत से वो चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन उन्हें 955 वोट मिले। तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी हरेंद्र सिंह ने 1,534 वोट पाकर जीत हासिल की।





