तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठे प्रदेशभर के पटवारी, ये हैं मांगें

Uttarakhand Patwaris strike : लेखपाल संघ के आह्वान पर प्रदेशभर के पटवारी तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठ गए हैं. इस हड़ताल के चलते राजस्व से जुड़े कई जरूरी काम ठप हो गए हैं.

तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठे पटवारी Uttarakhand Patwaris strike

लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष देवेश घिल्डियाल ने बताया कि सरकार ने लेखपालों को उस खतौनी को तत्काल तैयार करने का फरमान सुना दिया है, जिसे आमतौर पर बनाने में 3 से 4 साल तक का समय लगता है. उन्होंने कहा हमसे बिना किसी अतिरिक्त संसाधन या तकनीकी सहयोग के यह काम करने को कहा जा रहा है, जो मौजूदा हालात में संभव ही नहीं है.

Read More
Patwari strike
Uttarakhand Patwaris strike

ये हैं मांगें

संघ का आरोप है कि न तो उन्हें तकनीकी स्टाफ मुहैया कराया गया है, न ही आवश्यक सॉफ्टवेयर या डाटा इंट्री की पर्याप्त सुविधा. ऐसे में बिना किसी तैयारी के इतने बड़े पैमाने पर खतौनी तैयार करना न केवल असंभव है, बल्कि लेखपालों पर अनुचित दबाव भी है. घिल्डियाल ने कहा कि जब तक शासन उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करता वो अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *