मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित एसडीजी अचीवर अवार्ड समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 व्यक्तियों, 9 संस्थानों और 4 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सम्मानित किया. इस दौरान राजे में सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में किए गए प्रयासों को प्रदर्शित करने वाली ‘अग्रगामी 2.0’ पुस्तक और उत्तराखंड एसडीजी इंडेक्स 2023-24 का लोकार्पण किया.
SDG इंडिया इंडेक्स में पहले स्थान पर रहा उत्तराखंड
आपको बता दें कि उत्तराखंड ने एसडीजी इंडिया इंडेक्स में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है. जिलेवार रैंकिंग के अनुसार नैनीताल पहले, देहरादून दूसरे और उत्तरकाशी तीसरे स्थान पर रहा. इन जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया. सीएम धामी ने SDG अचीवर अवार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को राज्य के असली ब्रांड एंबेसडर बताया है. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.
सीएम ने कहा तीन साल पहले एसडीजी इंडिया इंडेक्स में उत्तराखंड 9वें स्थान पर था, आज देश में प्रथम स्थान पर है. गरीबी उन्मूलन, खाद्य सुरक्षा, पेयजल और स्वच्छता, जन्म के समय लिंगानुपात, स्वच्छ ऊर्जा, शहरी विकास, वित्तीय समावेशन और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में राज्य ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, सौर ऊर्जा क्रांति, स्मार्ट सिटी मिशन और मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से इन क्षेत्रों को सशक्त बनाने का काम कर रही है.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
सीएम धामी ने इन व्यक्तियों का किया सम्मानित
- गगन त्रिपाठी
- गुरजीत सिंह
- सुबोध शाह
इन संस्थाओं को किया सम्मानित
- हिमालयन स्टडी सर्कल फॉर एनवायरमेंट चाइल्ड एजुकेशन हेल्थ एंड रिसर्च
- सुविधा एनजीओ
- जागृति सेवा समिति
- शक्ति फार्म चारा उत्पादक सहकारी समिति
- AAGYO
- सोसाइटी फॉर हिमालयन एसेंशियल नेचुरल एंड रिसर्च
- हिम विकास सेल्फ रिलायंट कोऑपरेटिव
- भारतीय ग्रामोथान संस्था
- दानपुर लोक कला संस्कृति संगम
औद्योगिक प्रतिष्ठान
- ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- रिलेक्सो फुटवियर लिमिटेड
- टीएचडीसीआईएल
- टाटा एआईजीजनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड