उत्तरकाशी जनपद के जखोल गांव का एक युवक आज देहरादून के त्यूनी क्षेत्र में स्थित हनोल मंदिर के पास टोंस नदी में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी गई है.
पैर फिसलने से टोंस नदी में बहा उत्तरकाशी का युवक
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान दिनेश पुत्र हरिपाल निवासी जखोल उत्तरकाशी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है युवक हनोल मंदिर के दर्शन के लिए गया था और इसी दौरान वह टोंस नदी के किनारे गया, जहां पैर फिसलने के चलते वह नदी में बह गया.
युवक की तलाश जारी
घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
Also Read
- बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व : हरिद्वार में डायवर्जन, पार्किंग और रूट प्लान जारी, जानिए कहां से करें एंट्री
- चैंपियन और विधायक उमेश कुमार के बीच एक बार फिर भिड़ंत, दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज
- सीएम धामी की उच्चस्तरीय बैठक : बॉर्डर एरिया में दिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश
- भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- गृह मंत्रालय का मीडिया चैनलों को आदेश, हवाई हमले के सायरन की आवाज का ना करें इस्तेमाल