विकासनगर के सिंघनीवाला क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ था. पुलिस ने बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें बस पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया था.
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
सोमवार दोपहर दो बजे करीब विकासनगर के सिंघनीवाला क्षेत्र में लोडर और बस की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई थी. जिसके बाद बस सड़क पर ही पलट गई. बस पलटते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना का सीसीटीवी सामने आया. जिसमें आरोपी चालक हादसे के बाद भागता हुआ नजर आ रहा है.
हादसे में दो ने गंवाई थी जान
पुलिस ने मंगलवार को बस चालक खालिद पुत्र इकबाल निवासी शेरपुर को सहसपुर के हसनपुर गांव अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है. बता दें सड़क हादसे में एक किशोर समेत एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 14 लोग घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत