उत्तराखंड के इस शहर में होगी युद्ध की Mock Drill, आ गया मोदी सरकार का आदेश

भारत-पाक तनाव के बीच 7 मई को देशभर के 244 शहरों में एक साथ साइरन (Siren) बजने वाला है. जिसमें उत्तराखंड राज्य का देहरादून (dehradun) जिला भी शामिल है. ये साइरन हवाई हमले से पहले का अलर्ट होगा.

देहरादून में कल होगी युद्ध की मॉकड्रिल

दरअसल पहलगाम आतंकी हमले (pahalgam terror attack) के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कल यानें की 7 मई को देशभर में एक मॉक ड्रिल (Mock Drill) का ऐलान किया है. इसी क्रम में बुधवार को देशभर में 244 शहरों में एक साथ जंग वाला साइरन बजेगा. इन शहरों में देहरादून भी शामिल है.

Read More
dehradun news
देहरादून में कल बजेंगे जंग वाले Siren

7 मई को पूरे देश में बजेगा साइरन Mock Drill in India

ये मॉक ड्रिल इसलिए की जा रही है ताकी किसी भी हमले की सूरत में लोग घबराएं नहीं और समझदारी से काम लें. जंग वाला सायरन आमतौर पर प्रशासनिक भवन, पुलिस विभाग के मुख्य कार्यालयों, फायर स्टेशन, सैन्य बलों के ठिकानों और शिविरों भीड़भाड़ वाले इलाकों संवेदनशील इलाके जैसे दिल्ली-नोएडा जैसे बड़े शहरों में लगाया जाता है.

कब-कब देश में बजा साइरन? (When did the siren sound in the India?)

इससे पहले भी जब देश युद्ध के मुहाने पर खड़ा था तब इस साइरन का इस्तेमाल किया गया था। दशकों बाद हो रही ये ऐक्सरसाइज कहीं ना कहीं जंग की चेतावनी है. इससे पहले 1962 के चीन युद्ध, 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और कारगिल युद्ध के वक्त ये साइरन बजे थे.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *