what is brain eating amoeba: केरल में आज कल दिमाग की बामारी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (amoebic meningoencephalitis) से लोग दहश्त में है। ब्रेन इटिंग अमीबा एक खतरनाक बिमारी है जो लोगों की जान ले रहा है। अब तक केरल में 19 लोगों की इस बीमारी से जान चली गई। ऐसे में चलिए जानते है कि क्या है ये दिमाग को खाने वाली बीमारी? और क्या है इसके लक्षण?
क्या है अमीबिक मेनिंगोएनसेफेलाइटिस what is brain eating amoeba
अमीबिक मेनिंगोएनसेफेलाइटिस (PAM) बीमारी “नेगलेरिया फाउलेरी” (Naegleria fowleri) नाम के अमीबा की वजह से होती है। जिसे ब्रेन इटिंग अमीबा भी कहा जाता है। ये एक खतरनाक बीमारी है जिसका डेथ रेट काफी ज्यादा है। इस बीमारी से संक्रमित व्यक्तियों में से98% लोगों की मौत हो सकती है। इलाज ना मिलने पर चार से 18 दिन के अंदर व्यक्ति की जान भी जा सकती है।
काफी खतरनाक और घातक है बीमारी
नेग्लेरिया फाउलेरी नामक अमीबा गर्म, स्थिर और खराब पानी में होता है। ये व्यक्ति के शरीर में नाक के जरिए जाता है। शरीर के अंदर जाने के बाद ये अमीबा दिमाग में घुसता है और गंभीर सूजन पैदा करता है। ये काफी दुर्लभ बीमारी होने के साथ-साथ काफी घातक भी है। पहले भी इसके मामले भारत में मिले है। लेकिन इस बार इसके केसिस काफी बढ़े हैं।
Also Read
- अब सिर्फ 3 मिनट में जुड़ेगी हड्डी!, वैज्ञानिकों ने बना दिया हड्डी जोड़ने वाली गोंद
- सही से ब्रश न करने पर कैंसर का खतरा! AIIMS की नई स्टडी ने चौंकाया
- हल्के में ना लें गले का दर्द, हो सकता है थायरॉइड कैंसर, ले लक्षण दिखे तो समझ जाएं
- कोई बेहोश हो गया तो क्या करें? पानी के छींटे तो बिलकुल मत मारें
- अचानक नहीं आता कार्डियक अरेस्ट!, आने से पहले दिखते है ये लक्षण, ना करें इग्नोर,
दिमाग खाने वाले कीड़े के लक्षण (brain eating amoeba Symptoms)
इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों को पहचानना काफी मुश्किल है। लेकिन अगर नीचे दिए गए कुछ सामान्य लक्षण दिखे तो तुरंत ही अलर्ट होने की जरूरत है।
- भयंकर सरदर्द
- बुखार और मतली
- गर्दन में अकड़न
- भ्रम या भटकाव
- सीजर्स/दौरे पड़ना






