कौन है पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाला TRF? लश्कर ए तैयबा से है जुड़ा, जानें कितना है खतरनाक?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (pahalgam terror attack) में अब तक 27 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इसमें हताहतों की तादाद और अधिक हो सकती है। आतंकियों ने बैसरन इलाके में आर्मी वालों की ड्रेस में पहुंचकर करीब 50 राउंड फायरिंग की। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट'(what is trf terror group) यानी टीआरएफ ने ली। ऐसे में चलिए जानते है कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाला ये आतंकी संगठन कौन है। और कैसे ये पाकिस्तान से जुड़ा है?

TRF है लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा

‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ यानी टीआरएफ आतंकी संगठन ने इस पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि ये ग्रुप पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले लश्कर ए तैयबा (lashkar e taiba terror group) से जुड़ा है। टीआरएफ ने काफी सालों से दूसरे राज्यों से यहां काम करने आए लोगों को भी निशाना बनाया है।

Read More

पहलगाम हमले में भी इस गुठ ने राजस्थान, ओडिशा आदि अन्य राज्यों के लोगों को निशाना बनाया। उनके नाम पूछकर गोलियों की बौछार की गई। खबरों की माने तो मरने वालों में दो विदेशी पर्यटक भी शामिल है। हालांकि अभी तक ऑफिशियली सरकार ने घायलों और मृतकों की संख्या का डेटा जारी नहीं किया है।

प्रॉक्सी संगठन से करवाया हमला lashkar e taiba terror group

लश्कर ने ऐसे कई प्रॉक्सी संगठन तैयार किए है। जिसमें टीआरएफ भी शामिल है। खबरों की माने तो आर्टिकल 370 हटने के बाद लश्कर ने इस आतंकी संगठन के लिए ऑनलाइन भर्ती की थी। साथ ही ऑनलाइन ट्रेनिंग की प्रक्रिया भी शुरू की थी। सोशल मीडिया के माध्यम से इसमें कश्मीर के युवाओं को भी शामिल किया गया। जिसके बाद इसमें तहरीक-ए-मिल्लत इस्लामिया और गजनवी के आतंकी भी शामिल हो गए। बता दें कि साल 2020 में पहली बार टीआरएफ आतंकी संगठन ने सुरक्षा बलों पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *