कोई बेहोश हो गया तो क्या करें? पानी के छींटे तो बिलकुल मत मारें

आमतौर पर अगर आपके सामने कोई अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़े तो सबसे पहला रिएक्शन होता है कि “पानी लाओ! छींटे मारो!” लेकिन क्या वाकई पानी के छींटे बेहोशी में काम आते हैं या ये सिर्फ एक आदत है जो सालों से चलती आ रही है। चलिए जानते है एक्सपर्ट्स से।

कोई बेहोश हो गया तो क्या करें?

डॉक्टर्स की मानें तो पानी के छींटे हर बार असर नहीं करते। जी हां, अगर किसी को हल्की बेहोशी हुई है जैसे गर्मी, थकान या डिहाइड्रेशन से तो चेहरे पर ठंडा पानी डालने से उसका नर्वस सिस्टम थोड़ी एक्टिविटी दिखा सकता है। डॉक्टर्स की माने तो पानी के छींटे तब ही असर कर सकते हैं जब मामला हल्का हो। हार्ट अटैक, ब्रेन इंजरी या शुगर की वजह से आई बेहोशी में इससे कुछ नहीं होगाबल्कि वक्त बर्बाद होगा।

Read More

कब काम करता है पानी के छींटे मारना?

अगर गर्मी की वजह से कोई चक्कर खाकर बेहोश हुआ है और उसकी सांसें चल रही हैं। साथ ही हल्की हलचल या आवाज का रिस्पॉन्स भी है तो पानी के ठंडे छींटे चेहरे पर हल्के से मारने में हर्ज नहीं। लेकिन ध्यान रहे ना बहुत ठंडा पानी हो, ना बहुत तेज छींटे हों, वरना सांस रुक सकती है।

एक्सपर्ट्स की माने तो गर्मी और डिहाइड्रेशन से होने वाली बेहोशी में पानी मदद कर सकता है। लेकिन जब तक कारण साफ न हो खुद से इलाज का रिस्क न लें।”

तो करना क्या चाहिए?

  • सबसे पहले देखें कि व्यक्ति सांस ले रहा है या नहीं।
  • अगर होश नहीं है और कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा, तो छींटे मारने के बजाय तुरंत एंबुलेंस बुलाएं।
  • अगर हल्की बेहोशी है और वो आपकी आवाज पर हल्का रिस्पॉन्ड कर रहा है, तो चेहरा थोड़ा ऊपर करके नाक और मुंह साफ रखें, फिर हल्के छींटे मारे जा सकते हैं।

इसलिए अगली बार किसी को बेहोश देखें तो झट से पानी लेने की बजाय दो सेकंड रुकिए। सोचिए क्या छींटे सही हैं या आपको किसी डॉक्टर को फोन करना चाहिए। वक्त ही जान बचा सकता है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *