मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं. बीते मंगलवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने यह जानकारी दी.
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए कब शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन?
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में 8 साल से 14 साल तक के बच्चों का सेलेक्शन किया जाता है. इस योजना में प्रदेश के हर जिले से कुल मिलाकर 150 बालक और 150 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाना है. इनमें अलग-अलग छह आयु वर्ग बनाए गए हैं. प्रत्येक आयु वर्ग में जनपदवार 25-25 बच्चों का चयन होना है.
खेल मंत्री ने बताया कि चयनित बच्चों को 1500 रुपए प्रति माह की दर से आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिससे यह खिलाड़ी अपने खेल के अभ्यास को सुचारू रूप से जारी रख सके. साथ ही 14 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के आवेदन भी 15 मार्च से ही शुरू हो रहे हैं. इस योजना में चयनित खिलाड़ियों को 2000 रुपए प्रति माह के दर से सहायता दी जाएगी.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
खिलाड़ी यहां करें ऑनलाइन आवेदन?
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आवेदन 31 मार्च की शाम 5:00 तक किया जा सकता है. खिलाड़ियों का चयन उनके बैटरी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन प्रक्रिया 1 से 15 अप्रैल तक और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए चयन प्रक्रिया 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जारी रहेगी. खिलाड़ी www.khelouk.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.





