पौड़ी पुलिस ने एक बड़े ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दैवीय प्रकोप का भय दिखाकर महिला से लाखों की ठगी करने वाले तांत्रिक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
महिला को दिखाया पितृ दोष और दैवीय प्रकोप का भय
मामले को लेकर 20 अप्रैल 2025 को कोटद्वार निवासी जय प्रकाश ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि अनिल, चेतराम, अशोक जोशी, दिनेश भगत, सोनू, राजकुमार और राजीव शर्मा नाम के कुछ व्यक्तियों ने उनकी पत्नी को पितृ दोष और दैवीय प्रकोप का भय दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों ने महिला को अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर कुल 40 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की
फरार सदस्यों की तलाश जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि गैंग के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.
Also Read
- हल्द्वानी में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में शामिल हुए सीएम धामी, लोगों में दिखा उत्साह
- केदारनाथ यात्रा के दौरान थारो कैंप के पास अचेत मिला श्रद्धालु, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले तोड़ा दम
- धामी कैबिनेट से मिली मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी, जानें किसे मिलेगा लाभ
- दिनदहाड़े मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
- हरिद्वार में सुरंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला चार साल की लापता बच्ची का शव, दुष्कर्म की आशंका