उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. यात्रा शुरू होने के बाद यमुनोत्री धाम जा रही एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई.
यमुनोत्री पैदल मार्ग पर महिला श्रद्धालु ने तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश निवासो रामी बाई गुजर (60) अपने परिवार के साथ यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आई थी. जानकीचट्टी पर अचानक महिला की तबियत बिगड़ गई और महिला बेहोश हो गई.
यात्रा शुरू होने के बाद पहली मौत
दौरान यात्रा मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मियों की मदद से महिला के परिजन उन्हें अस्पताल ले गए. जानकीचट्टी अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बता दें यात्रा शुरू होने के बाद ये पहली मौत है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





