उत्तराखंड का युवक बना पाकिस्तान का जासूस!, सुरक्षा एजेंसियों ने किया पुलिस के हवाले

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीजफायर की संवेदनशील स्थिति के बीच सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इसी दौरान उत्तराखंड के हरिद्वार (haridwar) का युवक रकीब जासूसी (spy for Pakistan) के आरोप में पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार हुआ है. बता दें पिछले चार सालों से बठिंडा सैन्य छावनी में दर्जी का काम कर रहा था.

उत्तराखंड का युवक बना पाकिस्तान का जासूस

रकीब चार सालों से बठिंडा सैन्य छावनी में दर्जी का काम कर रहा था. हाल ही में उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद सेना की सतर्कता से वह सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ गया. तलाशी के दौरान उसके मोबाइल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़े नंबर और सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

Read More

रकीब के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज

मामले को लेकर बठिंडा के एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी रकीब को कैंट पुलिस ने सेना की शिकायत पर गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. रकीब के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. जानकारी मिलने के बाद हरिद्वार की इंटेलिजेंस टीमें रकीब के बैकग्राउंड की गहराई से जांच कर रही हैं.

जांच में जुटी इंटेलिजेंस टीमें

रकीब के गांव रोशनी और आसपास के इलाकों में पूछताछ चल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं वह किसी नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं था. रकीब को कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि वह कब और कैसे पाकिस्तान से जुड़ा, उसने किन-किन जानकारियों को लीक किया, और किन लोगों से उसका संपर्क था.

उत्तराखंड पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क

गौरतलब है कि इससे पहले भी 29 अप्रैल को बठिंडा सैन्य छावनी से एक व्यक्ति सुहेल कुम्बर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो एक पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था और उसे सेना की संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था. फिलहाल रकीब की गिरफ्तारी से उत्तराखंड पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *