kedarnath dham : केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं. कपाट खुलने के बाद से ही बाबा की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु बेताब हैं. बता दें अभी तक 55 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं.
kedarnath dham में उमड़ा आस्था का सैलाब
उत्तराखंड के चारों धाम के कपाट खुल चुके हैं. केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए दो मई को खोले गए थे. जबकि 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए. वहीं चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए हैं.
55 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन
यात्रा कंट्रोल रूम की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार कपाट खुलने के बाद से 3 मई की शाम 7 बजे तक 55 हजार 374 श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. जिसमें 15 हजार 829 पुरुष हैं. जबकि 9 हजार 129 महिलाएं हैं. इसके अलावा अभी तक 262 बच्चे भी बाबा के दर्शन कर चुके हैं. बता दें हर रोज 25 हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं.
Also Read
- बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने लगाए जय बद्री विशाल के जयकारे, सीएम धामी ने किए दर्शन
- चारधाम यात्रा के लिए जाने वाली बसों को सीएम ने दिखाई हरी झंडी, श्रद्धालुओं से की ये अपील
- सीएम के बाद राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे नेपाल के सुदूरपश्चिम के मुखिया, जानिए क्या रहा खास
- केदारनाथ में नहीं होगी नेटवर्क की टेंशन, फ्री Wifi का लाभ उठाएंगे श्रद्धालु, पढ़ लें कैसे करें कनेक्ट
- LUCC चिटफंड घोटाले से फूटा पीड़ित निवेशकों का गुस्सा, चारधाम यात्रा बाधित करने की दी चेतावनी – Khabar Uttarakhand