kedarnath dham : केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं. कपाट खुलने के बाद से ही बाबा की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु बेताब हैं. बता दें अभी तक 55 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं.
kedarnath dham में उमड़ा आस्था का सैलाब
उत्तराखंड के चारों धाम के कपाट खुल चुके हैं. केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए दो मई को खोले गए थे. जबकि 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए. वहीं चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए हैं.
55 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन
यात्रा कंट्रोल रूम की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार कपाट खुलने के बाद से 3 मई की शाम 7 बजे तक 55 हजार 374 श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. जिसमें 15 हजार 829 पुरुष हैं. जबकि 9 हजार 129 महिलाएं हैं. इसके अलावा अभी तक 262 बच्चे भी बाबा के दर्शन कर चुके हैं. बता दें हर रोज 25 हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





