केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सफाई के लिए बनाए 7 सेक्टर, अधिकारी करेंगे निगरानी

केदारनाथ धाम यात्रा को सफल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. यात्रा मार्ग पर स्वच्छता सुनिश्चित करना शासन- प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है. इसके लिए प्रशासन की ओर से इस बार विशेष योजना तैयार की गई है. रुद्रप्रयाग की सीमा शुरू होते ही सिरोबगड़ से लेकर सोनप्रयाग तक सात सेक्टर बांटे गए हैं, जिनके अंतर्गत केवल सड़क मार्ग पर स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है.

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सफाई के लिए बनाए 7 सेक्टर

जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार ने कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा पर देश- विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा अनुभव सुखद और यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं. यात्रा रूट को क्लीन एंड ग्रीन बनाने के उद्देश्य से इस साल यात्रा मार्ग पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए जिले की सीमा शुरू होने से लेकर केदारपुरी तक जिम्मेदारी तय की गई है.

Read More

सड़क मार्ग की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सिरोबगड़ से लेकर सोनप्रयाग तक सात सेक्टर बनाए गए हैं. हर सेक्टर की जिम्मेदारी जनपद के उच्च अधिकारियों को दी गई है. अनीता पंवार ने कहा हमारी कोशिश है कि 24 घंटे मार्ग पर स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए सभी अधिकारियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग भी की जा रही है. सभी की गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है. साथ ही एक व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार किया गया है जिसके माध्यम से लगातार अपडेट लिए जा रहे हैं.

धाम में स्मार्ट टॉयलेट से मिली श्रद्धालुओं को सुविधा

केदारनाथ धाम में केदारपुरी में नव निर्मित स्मार्ट टॉयलेट से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है. सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से संचालित हो रहे स्मार्ट टॉयलेट में नहाने के लिए गरम पानी की सुविधा भी उपलब्ध है. पैदल मार्ग और मंदिर परिसर में लगातार स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर सुलभ इंटरनेशनल ने कर्मचारियों की संख्या में भी इजाफा किया है.

सुलभ इंटरनेशनल के क्षेत्रीय प्रबंधक धनंजय पाठक ने बताया कि इस साल करीब 550 पर्यावरण मित्र केदारनाथ धाम में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. बता दें पिछले साल के मुकाबले सफाई के लिए करीब 50 अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं. वहीं धाम में 50 अतिरिक्त नए स्मार्ट शौचालय भी लगभग तैयार हो गए हैं. मई के अंत तक इनका उपयोग शुरू हो जाएगा.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *