कोलकाता में आरजी कर रेप और हत्या के विरोध के बीच एक दुर्गा पूजा कमेटी ने अपनी थीम के जरिए महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ विरोध करने का फैसला किया है। बिस्वजीत सरकार ने अपन दुर्गा पूजा में लज्जा या शर्म नामक एक थीम बनाई है। बता दें कि बिस्वजीत सरकार के भाई अभिजीत सरकार भाजपा में नेता थे, जिनकी साल 2021 के चुनाव के बाद हिंसा में हत्या कर दी गई थी। इस थीम में दुर्गा अपने हाथों से अपना चेहरा छिपाती है और उनका राजसी शेर अपना सिर झुकाए हुए है। उनके सामने एक सफेद कपड़े में लिपटी महिला का शव पड़ा है।
दुर्गा मां नहीं देख पा रही अत्याचार
बीजेपी से जुड़े आयोजक बिस्वजीत सरकार ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि कामदुनी, हसखली, आरजी कर और चुनाव के बाद हिंसा। मां दुर्गा के सामने यह सब हो रहा है, राज्य में महिलाओं को कैसे आतंकित किया जा रहा है और वह सब नहीं देख पा रही हैं। वह अपनी आंखे छिपा रही है। उनका शेर, जो सबसे शक्तिशाली है, शर्म से अपना सिर झुकाए हुए है। यह सिर्फ एक आरजी कर पीड़िता का मामला नहीं है, बल्कि हाल के दिनों में महिलाओं पर हुए सभी अत्याचारों का प्रतीक है।
Also Read
- अब जनगणना में नहीं छिपेगी जाति : मोदी कैबिनेट ने दी जाति जनगणना को मंजूरी, सीएम ने बताया ऐतिहासिक
- Pakistan की इतनी हिमाकत! देर रात चौथी बार LoC पर की फायरिंग, भारत ने दिया करारा जवाब
- भारत में नहीं दिखेंगे पाकिस्तान के ये 16 Youtube चैनल, सरकार ने लगाया बैन, शोएब अख्तर का चैनल भी बंद
- Pahalgam Attack से आहत शाहबुद्दीन बने श्यामलाल, दरगाह पर करवाया सुंदरकांड पाठ
- अगर पाकिस्तान करेगा परमाणु हमला?, तो कौन-कौन से भारतीय शहर होंगे निशाने पर?
पंडाल के पास चिपका 500 का नोट
वहीं पंडाल के पास एक भंडार भी है, जिस पर 500 रुपये का नोट चिपका हुआ है। बिस्वजीत ने कहा कि यह राज्य की लक्ष्मी भंडार योजना पर कटाक्ष है, जिसके तहत महिलाओ को 500 और 1000 रुपये दिए जाते हैं। उन्होनें कहा कि राज्य द्वारा ऐसी कल्याणकारी योजनाएं वास्तविकताओं से ध्यान हटाने के लि दी जा रही है और जो लोग वोट देने जाते हैं, उन्हें भविष्य के चुनावों में मतदान करते समय महिलाओं की सुरक्षा के बारे में ध्यान रखना चाहिए।