उत्तराखंड के चमोली स्थित चौखंबा-थ्री ट्रैकिंग पर गई दो विदेशी महिला पर्यटक वहीं फंस गई। जिसके बाद से वो लापता हैं। दोनों की तलाश के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन पहले राउंड के सर्च अभियान में वायु सेना व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम के हाथ सफलता नहीं लग पाई है। दोनों की तलाश जारी है।
चौखंबा ट्रैक पर गई दो विदेशी महिलाएं लापता
चमोली में चौखंबा-थ्री पर ट्रैकिंग के लिए दो विदेशी महिला पर्यटक वहां फंस गई। इसकी जानकारी पर शुक्रवार को वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने सर्च अभियान चलाया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। आज दूसरे दिन शनिवार को दूसरी बार के सर्च ऑपरेशन के लिए टीम रवाना हो गई है। हालांकि अब तक दोनों पर्यटकों के बारे में कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
अनुमति लेकर चौखंबा ट्रैकिंग पर गए थे दोनों
मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश नागरिक फायजने मान्नेरस (27) व यूएसए नागरिक मिचेल थेरेसा देवोरोक (23) ने 6995 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चौखंबा पर्वत-थ्री के आरोहण के लिए इंडियन काउंट ट्रेनिंग एसोसिएशन से अनुमति ली थी। अनुमति के बाद ही दोनों चौखंबा ट्रैकिंग पर गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों के पास 11 सितंबर से 18 अक्तूबर तक की अनुमति है।
चढ़ाई के दौरान गिर गए थे पर्वत से
बताया जा रहा है कि पर्वत की चढ़ाई के दौरान उनका सामान और साथ में मौजूद अन्य उपकरण उनके बैग सहित खाई में गिर गए। जिस कारण वो दोनों बर्फ से ढके चौखंबा पवर्त पर फंस गए। जिसके बाद उन्होंने अपनी एंबेसी से मदद के लिए संपर्क किया। जिसके बाद एंबेसी द्वारा चमोली प्रशासन से राहत और बचाव के लिए अनुरोध किया गया। इसके बाद से ही जिला प्रशासन सहित भारतीय वायु सेना लगातार दोनों की तलाश कर रहे हैं लेकिन दोनों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।