भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच से पहले बजरंग दल ने इस मुकाबले का विरोध किया है और इस रद्द करने की मांग की है। बता दें कि बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज दौनेरिया ग्वालियर पहुंचे और भारत बांग्लादेश के मैच का उन्होनें जमकर विरोध किया। उन्होनें कि भारत और बांग्लादेश का मैच इस समय नहीं होना चाहिए था। बीसीसीआई ने यह मैच गलत समय पर आयोजित करने का फैसला किया है।
बर्बरता के बाद भी बीसीसीआई मैच करा रहा
नीरज दौनेरिया ने कहा कि इस समय बांग्लादेश के अंदर जिस प्रकार से हिंदुओं के साथ बर्बरता हुई है। कई हमारी बहनों के साथ दुष्कर्म हुए हैं। हिंदुओं को वहां के पेड़ों और खंभों से बांधकर और लटका कर मारा गया है। इतनी बर्बरता कभी भी इतिहास के पन्नों में हमने नहीं सुनी, जितनी बर्बरता बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई। ऐसी बर्बरता के बाद भी बीसीसीआई हिंदुओं साथ मैच करा रहा है। यह करोंड़ों हिंदुओं की भावना पर ठेस पहुंचाने का विषय है। करोड़ों हिंदु इससे आहत हैं।
Also Read
- अब जनगणना में नहीं छिपेगी जाति : मोदी कैबिनेट ने दी जाति जनगणना को मंजूरी, सीएम ने बताया ऐतिहासिक
- Pakistan की इतनी हिमाकत! देर रात चौथी बार LoC पर की फायरिंग, भारत ने दिया करारा जवाब
- भारत में नहीं दिखेंगे पाकिस्तान के ये 16 Youtube चैनल, सरकार ने लगाया बैन, शोएब अख्तर का चैनल भी बंद
- Pahalgam Attack से आहत शाहबुद्दीन बने श्यामलाल, दरगाह पर करवाया सुंदरकांड पाठ
- अगर पाकिस्तान करेगा परमाणु हमला?, तो कौन-कौन से भारतीय शहर होंगे निशाने पर?
काफी पहले तय हुआ शेड्यूल
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी पहले ही तय हो जाता है। बांग्लादेश के साथ सीरीज के लिए विंडो 2022 में टीम इंडिया के एफटीपी जारी होने के साथ ही तय हो गई थी। वहीं, इस सीरीज पर अंतिम मुहर इसी साल 20 जून को लगी थी, जब दो टेस्ट और तीन टी20 के लिए बांग्लादेश के भारत दौरे का ऐलान किया गया था। इसके बाद अगस्त में बांग्लादेश में हालात बिगड़े और हिंसा हुई, जिसके कारण मैच रद्द करने की मांग की जा रही है। बीसीसीआई भले ही मैच का शेड्यूल तय कर चुका था, लेकिन उसके पास इसे रद्द करने का अधिकार था। हालांकि, मैच रद्द होने पर काफी नुकसान होता है। इस स्थिति में नुकसान की भरपाई मेजबान बोर्ड को ही करनी होती है। इसी वजह से सभी बोर्ड किसी भी हालत में मैच रद्द करने के लिए तैयार नहीं होते हैं।