हरिद्वार के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की. बता दें कंपनी द्वारा बनाये जा रहे देसी घी में मिलावट की शिकायत को लेकर टीम ने ये छापेमारी की है.
भगवानपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी
रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के अधिकारियों ने भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भोले बाबा ऑरगेनिक प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की. जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम फैक्ट्री पहुंची तो वहां किसी तरह का कोई भी उत्पाद नहीं मिला. केवल खाली रैपर और डब्बे पाए गए.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा
भोले बाबा ऑरगेनिक प्राइवेट लिमिटेड को भेजा नोटिस
कंपनी के वर्करों ने बताया कि पिछले एक महीने से कंपनी में कोई उत्पादन नहीं हो रहा है. इस स्थिति को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कंपनी को नोटिस जारी किया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानन्द जोशी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कंपनी द्वारा बनाए जा रहे देसी घी में मिलावट की जा रही है. जिसके बाद उनकी टीम द्वारा ये छापेमारी की गयी है.